Prithvi Shaw and Mayank Agarwal made their debut for India in the first ODI at Seddon Park in Hamilton as hosts New Zealand won the toss and opted to bowl first. Mayank and Prithvi came out to open the batting for India as Virat Kohli decided to stick with KL Rahul in the middle order. Mayank Agarwal and Prithvi Shaw joined an elite list as soon as they walked to bat in the first ODI against New Zealand.
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूीजलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक नई ओपनिंग जोड़ी को मैदान पर उतारा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया। पहला मैच खेलने उतरे दोनों ही बल्लेबाज ने भारतीय पारी की शुरुआत की यह भारतीय क्रिकेट के वनडे इतिहास में मजह चौथी बार हुआ है।
#INDvsNZ #1stODI #PrithviShaw #MayankAgarwal